The Government of India has taken a big decision regarding the corona vaccination. The scope of vaccination is being extended from April 1 in the country. Now everyone over the age of 45 will be able to get the Corona vaccine. Union Minister Prakash Javadekar announced in the press conference that people only have to register themselves. And the vaccine will be easily available at government-private centers. And big news of the day.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग पाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. और आसानी से सरकारी-प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल पाएगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi